मुख्यमंत्री मोहन के तीखे तेवर, मऊगंज हिंसा में 32 गिरफ्तार, CM ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई के दिए थे निर्देश
Sunday, Mar 23, 2025-01:50 PM (IST)

रीवा। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में 15 मार्च को एक युवक को बचाने गए ASI की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 10 आरोपियों को पकड़ने की पुलिस अभी कोशिश कर रही है। एसपी दिलीप सोनी का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवक पर भीड़ ने किया था हमला
आपको बता दें कि सनी द्विवेदी नाम के युवक पर 15 मार्च को भीड़ ने हमला कर दिया। सनी को बचाने के लिए एएसआई और पुलिस वाले भी पहुंचे थे, जिन पर भीड़ ने हमला कर दिया था। ASI रामचरण गौतम को पत्थर लग गया था, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई थी और उनकी मौत हो गई।
यह घटना शाहपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गडरा गांव की है, पुलिस को सूचना मिली थी कि सनी नाम के युवक को गांव में बंधक बना लिया गया है और उसके साथ मारपीट की जा रही है, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सनी मृत मिला था।