34 वीं बटालियन का आरक्षक 800000 रिश्वत लेते गिरफ्तार, इंदौर लोकायुक्त ने पहली किश्त लेते रंगे हाथों पकड़ा

Tuesday, Sep 06, 2022-06:00 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने 34 वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक ईश्वर सिंह योगी को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरक्षक नौकरी ने लगवाने के नाम पर पीड़ित से 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आरक्षक पर मामला दर्ज किया।

PunjabKesari

इंदौर लोकायुक्त लगातार रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई कर रही है जिसके चलते मंगलवार को 34 वीं बटालियन में धार में पदस्थ आरक्षक ईश्वर योगी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इंदौर के अरण्य नगर में रहने वाले योगेश ठाकुर ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि आरक्षक ईश्वर सिंह योगी ने यूनिवर्सिटी में रजिस्टर्ड की नौकरी लगाने के नाम पर 800000 रुपए की मांग की थी। जहां फरियादी से उनका सौदा तय हो गया था और पहली डेढ़ लाख की क़िस्त आज देना तय हुआ था और बाकी रुपये दो किस्तों में देना तय हुआ था। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और जैसे ही फरियादी ने रिश्वत के डेड़ लाख रुपये आरक्षक को दिए वैसे ही टीम ने रुपये लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया जिसके बाद उसे लोकायुक्त ऑफिस लेकर गए और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरक्षक 34 वीं बटालियन में आरक्षक है और कोतवाली कंपनी इंदौर में पदस्थ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News