ग्वालियर में विवाद के बाद फायरिंग, एक व्यक्ति के हाथ में लगी गोली

Friday, May 09, 2025-07:11 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में विवाद के बाद फायरिंग हो गई। यह घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र में आने वाले शिवनगर की है, घटना गुरुवार देर रात की है। नासिर अली नाम के व्यक्ति के हाथ में गोली लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नासिर का कहना है कि परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था और अन्नू अपने तीन साथियों के साथ आया और फायरिंग कर दी। इस मामले में नासिर की बेटी और भतीजी ने अलग-अलग बयान दिए हैं, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

जनकगंज पुलिस का कहना है कि घायल युवक के परिजनों के बयानों में अंतर है। मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News