खुद को पत्रकार कल्याण परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले शख्स की गाड़ी से चैकिंग में 40 पेटी अवैध शराब बरामद, किए गए अरेस्ट
Monday, Oct 27, 2025-07:13 PM (IST)
(टीकमगढ़): मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। पुलिस वाहनों की चेकिंग के लिए तैनात थी। इसी दौरान एक लाल रंग की कार को रोककर जांच की गई। इस मामले में खुद को पत्रकार कल्याण परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले पुष्पेंद्र सक्सेना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी टीकमगढ़ के चकरा रोड का निवासी है।
पुलिस ने हनोथा तिगैला पर चेकिंग के दौरान लाल रंग की इस कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से लगभग 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पलेरा थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि यह कार बमीठा फोरलेन से टीकमगढ़ की ओर जा रही थी। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

