dantewada news: एनकाउंटर में ढेर हुआ 5 लाख का नक्सली
Friday, Jul 01, 2022-11:29 AM (IST)

दतेवाड़ा: पुलिस जवानों (police force) ने 5 लाख के इनामी नक्सली (naxal killed in encounter) को मार गिराया है। फोर्स ने नेरानार के जंगलों में इस घटना को अंजाम दिया। सुकमा के बॉर्डर पर फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दरअसल पुलिस (police) के जवान इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। दंतेवाड़ा में नक्सली पूरी तरह से बैकफुट पर है। दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर (dantewada sukma border) के नेरानार के जगलों में 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराने का पुलिस दावा कर रही है।
5 लाख का नक्सली ढेर
मारे गए नक्सली की पहचान महंगू उर्फ देंगा उर्फ देवा के रूप में हुई है। मृतक कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य था। उस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक दंतेवाड़ा से फोर्स सूचना पर निकली थी कि नेरानार के जंगल मे नक्सलियों की गतिविधि देखी गई है। जब फोर्स वहां पहुंची तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। फोर्स ने अपने बचाव में फायरिंग की। इस फायरिंग में देवा नाम का 5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है। फिलहाल अभी पुलिस इसी बात की पुष्टि कर रही है। इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।