5 नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के घर ज्वैलरी सहित लाखों के समान पर किया हाथ साफ

Tuesday, Jul 30, 2019-12:02 PM (IST)

इंदौर: शिप्रा थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी टू में चोरों ने एक वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, चोरों ने कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर हथियार के दम पर परिवार के लोगों को बंधक बनाकर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों के समान पर हाथ साफ किया। पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

वहीं परिवार के सदस्य रानी ने पुलिस को बताया कि वारदात के वक्त परिवार के सदस्य सो रहे थे। चोरों की आहट सुनकर सारा परिवार जाग गया। चोरों ने सारे परिवार को एक कमरे में बंधक बना लिया और घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए की सामान पर हाथ साफ किया। वहीं इसका विरोध करने पर चोरों ने घर के एक सदस्य के साथ मारपीट की। चोरों के जाने के बाद घायल सदस्य को निजी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने भी मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News