डेढ़ करोड़ की कीमत का दुर्लभ उल्लू और कछुआ बेचने निकले 5 तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों में डिप्टी रेंजर का बेटा भी शामिल

3/3/2022 4:41:50 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति का उल्लू व कछुआ भी जब्त किया है जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपियों में डिप्टी रेंजर का बेटा भी शामिल है फिलहाल पुलिस में पूरा मामला वन विभाग को सौंप दिया है। अब वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।

PunjabKesari

दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम धतूरा के पास कुछ लोग दुर्लभ प्रजाति का उल्लू और कछुआ बेचने की फिराक में खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश दी और वहां से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दुर्लभ प्रजाति का एक उल्लू और एक कछुआ मिला बाजार में जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। सभी आरोपी उल्लू और कछुए को बेचने की फिराक में वहां खड़े थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए आरोपियों में एक आरोपी डिप्टी रेंजर का बेटा बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने मामला वन विभाग का होने की वजह से वन विभाग को सौंप दिया है। पूरे मामले की जांच में जुट गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News