महाराष्ट्र में ट्रैक्टर पलटने से MP के 5 गन्ना मजदूरों की मौत, सरपंच ने सरकार से की शवों को लाने में मदद करने की मांग

Wednesday, Dec 14, 2022-12:05 PM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाह) : महाराष्ट्र के पंढरपुर में ट्रैक्टर हादसे में मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के 5 गन्ना मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम, दो महिलाओं समेत एक किशोरी शामिल है। कोलकी सरपंच प्रतिनिधि अटल बिहारी ने हादसे की पुष्टि की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा और शवों को गांव तक लाने की व्यवस्था की मांग की है।

PunjabKesari

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान रमना पति नेवल सिंह, प्रिया पिता नेवल सिंह, सुनीता पति राजीराम, अरविंद पिता राजीराम, सुरका पिता वेरसिंह के रूप में हुई है। घटना महाराष्ट्र के पंढरपुर तहसील के करकम गांव की है।

PunjabKesari

वहीं हादसे की सूचना से गांव में शोक की लहर है। पूर्व केबिनेट मंत्री व पूर्व विधायक अंतर सिंह आर्य ग्राम कोलकी पहुंचे और मृतकों के समाजजनों को ढांढस बंधाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News