भोपाल में लो फ्लोर बसों की हड़ताल का 5वां दिन…40 हजार यात्री हो रहे प्रभावित

Tuesday, Jul 09, 2024-04:30 PM (IST)

भोपाल (विनीत पाठक) : राजधानी भोपाल की लाइफ लाइन कही जाने वाली लो फ्लोर बसों के पहियों पर पिछले 5 दिन से ब्रेक लगा है। BCCL की 6 रूट की 149 बसों का संचालन नहीं होने के वजह से 40 हजार यात्री रोजाना परेशान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशान महिलाएं और स्टूडेंट है। लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को इन बसों के पहिए थमने की कोई चिंता नहीं है। इसलिए वे टिकट एजेंसी और बीसीसीएल का विवाद नहीं सुलझा पा रहे हैं।

महापौर मालती राय ने कहा कि भोपाल की जनता परेशान हो रही मुझे खेद है। लगातार बस ऑपरेटरों से चर्चा की जा रही है। बता दे कि निगम ने ‘चलो बस एप’ को लेकर नया टेंडर जारी कर दिया है। बीसीएलएल डायरेक्टर मनोज राठौर ने अफसरों और बस ऑपरेटर्स की बैठक भी बुलाई है। अब देखना होगा कि बैठक का क्या नतीजा निकलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News