छतरपुर में 61 लाख 17 हजार की लूट, ATM में कैश डालने जाते वक्त नकाबपोश लुटेरों ने लूटा
Friday, Aug 15, 2025-07:25 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाना अंतर्गत सिचहरी तिगैला के पास 61 लाख 17 हजार की लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। जहां आरोपियों ने कट्टे की नोक पर लूट की है। जानकारी के मुताबिक, दो लोग मोटर साइकिल से आये और फोर व्हीलर में बैठे लोगों पर कट्टा अड़ाया और उनसे 61 लाख 17 हजार लूट कर ले गये।
पीड़ित ने बताया कि वे महोबा से सरबई ATM में कैश डालने जा रहे थे। तभी सिचहरी तिगैला के पास आरोपियों ने कट्टा अड़ाकर उनसे लूट कर ली। वहीं घटना और मामले की जानकारी लगते ही लवकुशनगर थाना प्रभारी और जुझारनगर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जो घटना और मामले की जांच सहित आरोपियों की तलाश में जुट गये हैं।