नर्मदा का बढ़ा जलस्तर, बरगी डैम के खोले गए 7 गेट

8/18/2018 4:29:29 PM

जबलपुर : प्रदेशभर में मानसून के 50 दिन हो जाने के बावजूद औसत से भी कम बारिश हुई है। वहीं, बरगी बांध में लगातार बढ़ रहे पानी को लेकर एक माह में दो बार गेट खोले दिए गए हैं। जिससे लगातार नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इसे लेकर एहतियातन प्रशासन ने भी नर्मदा घाटी के आसपास अलर्ट जारी कर दिया है।

दरअसल, बरगी बांध में बीते माह बारिश और अब फिर से मानसून सक्रिय होने के चलते जलस्तर बढ़ रहा है। जिसे लेकर बरगी डैम के दो बार 7 गेट खोले गए हैं। डैम के गेट खोले जाने से ग्वारीघाट-तिलवाराघाट सहित भेड़ाघाट क्षेत्र में नर्मदा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई। जिसके चलते घाटों के आसपास बने कई मंदिर भी डूब गए हैं।

PunjabKesari

जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर घाट के पास बनी दुकानों को पहले ही खाली करवा दिया है। वहीं लोगों का भी कहना है कि कम वर्षा होने पर भी जब बांध के गेट खोले जाते हैं, तो नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और उन्हें ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्हें बारिश ज्यादा होने पर बाढ़ का भी सामना करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News