Swiggy के डिलीवरी बॉय से 7 किलो गांजा जब्त, कंपनी बैग में छुपाकर करता था सप्लाई

Saturday, Jan 04, 2020-05:01 PM (IST)

इंदौर: इंदौर जिले में फेमस स्विगी कंपनी में खाने की डिलीवरी देने वाले डिलीवरी बॉय से 7 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 90 हजार बताई जा रही है। पलासिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक के कंपनी बैग से यह मादक पदार्थ जब्त किया। आरोपी स्विगी कंपनी के बैग में गांजा रख डिलेवरी देने जा रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
PunjabKesari

PunjabKesari
पलासिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी के स्विगी कंपनी में खाने की डिलीवरी करने वाला 25 वर्षीय ओमप्रकाश पिता गुमान सिंह गांधी पैलेस गांधी नगर बड़ी मात्रा में गांजा लेकर पलासिया क्षेत्र में किसी व्यक्ति डिलीवरी देने जा रहा है। सूचना के बाद टीम ने युवक की घेराबंदी करके तलाशी ली तो उसके स्विगी कंपनी के बैग में से सात किलो गांजा बरामद हुआ।

PunjabKesari

PunjabKesari
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बुरहानपुर से किसी अनिल नामक व्यक्ति से गांजा लेकर आता है। किसी को शक न हो इसलिए वह स्विगी कंपनी का बैग लेकर तस्करी करता है। युवक के बयानों के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News