छतरपुर में 75 उम्मीदवार नहीं बचा पाए अपनी जमानत

12/14/2018 11:18:19 AM

छतरपुर: जिले के सभी विधानसभा सीटों पर राजनीतिक दलों के द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों के अलावा बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें अधिकांश प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। जिले में कुल 75 उम्मीदावरों की जमानत जब्त हुई। कई नेता अपनी जीत का दावा अंतिम समय तक करते रहे, लेकिन चुनाव परिणाम आए तो डेढ़ दर्जन को छोड़कर कोई भी प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए।

PunjabKesari, MPNews, Chhattarpur News, Political News, Assembly Election Result, security deposit, छतरपुर न्यूज,उम्मीदवार,जमानत जब्त

जिले की बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई। इस विधानसभा में सबसे अधिक 18 उम्मीदवार मैदान में थे। लेकिन परिणाम आने पर पता चला कि, कुल 16 उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में असफल रहे। इसी जिले में बिजावर विधानसभा क्षेत्र में भी 15 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई। 

जिलें में सपा, आप, सपाक्स सहित अन्य दलों ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे। लेकिन चुनाव जीतना तो दूर वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। 

जमानत न बचा पाने वाले कुल प्रत्याशी

विधानसभा क्षेत्र जमानत जब्त कुल उम्मीदवार
छतरपुर   14   16
चंदला       08 11 
महाराजपुर     13  16
राजनगर   09   13
बिजावर   15 18
बड़ामलहरा 16   18  


          
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News