राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! एक साथ 76 अधिकारियों व पुलिसकर्मियों का तबादला, आदेश जारी

Friday, Jan 16, 2026-10:31 AM (IST)

बलौदाबाजार: जिले में पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने एक आदेश जारी कर जिले में तैनात कुल 76 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है।

इस प्रशासनिक बदलाव में 4 उप निरीक्षक, 8 सहायक उप निरीक्षक, 45 प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षक शामिल हैं। स्थानांतरित किए गए सभी पुलिसकर्मियों को जिले के विभिन्न थानों, चौकियों, यातायात शाखाओं, पुलिस सहायता केंद्रों और रिजर्व सेंटरों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

गौरतलब है कि यह दूसरा बड़ा प्रशासनिक बदलाव है। इससे पहले 31 दिसंबर को भी जिले में थाना प्रभारियों के पदों में व्यापक फेरबदल किया गया था।

पुलिस विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह तबादले प्रशासनिक आवश्यकता और कार्यकुशलता को ध्यान में रखकर किए गए हैं, ताकि पुलिसिंग को निष्पक्ष, पारदर्शी और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस फेरबदल से जिले की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News