ऑपरेशन से चली गई 8 मरीजों की आंख की रोशनी, चोइथराम नेत्रालय में जांच के लिए पहुंची टीम

Tuesday, Apr 09, 2024-01:34 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के चोइथराम नेत्रालय में ऑपरेशन के दौरान कई मरीजों की आंख की रोशनी जाने से हड़कंप मच गया। सवाल उठने के बाद प्रशासन द्वारा गठित जांच दल सोमवार को चोइथराम नेत्रालय पहुंचा। इस दौरान टीम ने ओ टी सहित मरीजों का मेडिकल रिकॉर्ड देखा, टीम के सदस्यों ने सभी मरीजों की आंखों की भी जांच की।

PunjabKesari

अधिकारियों के मुताबिक़ जिन 8 मरीजों की आंख की रोशनी प्रभावित हुई थी उनमें से अधिकांश लोगों की स्थिति में सुधार है कई लोगों की आंख की रोशनी अब लौटने लगी है। कुछ मरीजों को जांच के लिए बुलाया गया था लेकिन वे इंदौर नहीं पहुंच सके हैं लेकिन उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने अपनी स्थिति को बेहतर बताया है। फिलहाल जांच दल जल्द ही अपनी रिपोर्ट कलेक्टर आशीष सिंह को सौंपेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News