खुशखबरी: शिवराज सरकार ने 9वीं, 11वीं के छात्रों के लिए लिया बड़ा फैसला, पढें पूरी जानकारी

5/15/2020 2:31:15 PM

भोपाल: कोरोना संकट की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार सत्र 2019-2020 के 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का जनरल प्रमोशन करने जा रही है। इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक से आठवीं तक के बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया था। विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला लेते हुए विभाग ने कहा कि जिन प्राइवेट स्कूलों में अभी परीक्षा नहीं हुई है या रिजल्ट नहीं बन पाए हैं ऐसे स्कूलों के नौवीं और ग्यारहवीं के स्टूडेंट्स को भी जनरल प्रमोशन का लाभ मिलेगा। इसके लिए आयुक्त जयश्री कियावत ने सभी संभागों के संयुक्त संचालक एवं सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया हैं।

PunjabKesari

अगली कक्षा में होगी एडमिशन
आयुक्त जयश्री कियावत ने निर्देश दिए कि परीक्षा परिणाम में प्रदेश के सभी स्कूलों के छात्रों को प्रोन्नत कर उत्तीर्ण घोषित किया जाए। 9वीं कक्षा के छात्रों को 10वीं तथा 11वीं के छात्रों को 12वीं कक्षा में एडमिशन दिए जाएं, जिससे विद्यार्थी एकाग्रचित्त होकर अगली कक्षा की तैयारी प्रारंभ कर सकें।

इन विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

  • सरकारी स्कूलों में जिन विद्यार्थियों को 9वीं और 11वी में सप्लीमेंट्री आई है।
  • जिन प्राइवेट और अनुदान प्राप्त स्कूलों में परीक्षा तो हो गई लेकिन रिजल्ट नहीं बन पाए।
  • ऐसे निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा जहां अभी 9वीं और 11वीं की परीक्षा नहीं हो पाई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News