सिंगरौली में चलाया जाएगा 15 दिवसीय विशेष अभियान, यातयात नियमों के उल्लंघन पर होगी बड़ी कार्यवाही

Sunday, Sep 07, 2025-04:12 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में 8 सितंबर से 22 सितंबर तक पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा.15 दिवसीय अभियान में उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराया जायेगा. सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी निर्देशों के पालन में विशेष अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी।

इस दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़ी शासन की योजनाओं जैसे राहवीर योजना, हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा.पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में अभियान की शुरुआत की जाएगी.

इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यातयात नियमों जैसे बिना हेलमेट,सीटबेल्ट,बिना लायसेंस, गलत साइड से वाहन चलाने,और बिना परमिट के वाहन चलाने सहित अन्य नियमों उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News