खरगोन में आवारा कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम को नोच नोच कर मार डाला

Tuesday, Jun 25, 2024-11:59 AM (IST)

खरगोन ( अशोक गुप्ता ) : खरगोन में अवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है। आलम ये है कि अब अवारा कुत्ते मासूम बच्चों के लिए खतरा बन रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में दो साल की बच्ची को कुत्तों ने नोच नोच कर खा लिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

दर्दनाक घटना कोतवाली क्षेत्र के मांगरुल रोड का है। जहां तकरीबन आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने खूब आतंक मचाया और दो वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। मासूम लहूलुहान हो गई परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। परिजन घर पर खाना बना रहे थे। बच्ची घर से बाहर निकली तो कुत्तों ने उसे घेरकर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र ने सनसनी फैल गई परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News