MP News : बैतूल में 36 साल के युवक की ठंड से मौत ! जांच में जुटी पुलिस
Tuesday, Jan 14, 2025-06:17 PM (IST)
बैतूल (रामकिशोर पवार) : बैतूल जिले में ठंड से एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव कोतवाली थाना क्षेत्र में पहलवान बाबा की दरगाह के सामने पड़ा हुआ मिला है जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया एवं पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। ठंड की वजह से युवक की बॉडी अकड़ गई थी।
पुलिस ने मृतक की तलाशी की जिसके पास से उसकी पेंट की जेब में एक आधार कार्ड मिला जिसके बाद उसकी शिनाख्त राजू बिशंद्रे पिता भिमराय बिशंद्रे उम्र 36 निवासी राजेंद्र नगर पाथाखेड़ा बागडोना बैतूल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके परिजनों को खबर भिजवा दी और शव को बैतूल जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि युवक के पड़े होने की सूचना हमें मिली तत्काल हम घटनास्थल पर पहुंचे युवक मृत अवस्था में पड़ा था और उसका शव कड़क हो चुका था। संभवत ठंड के चलते इसकी मौत हुई है। परिजनों को सूचना भेज दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है।