पन्ना में महुआ बीनने गए एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस जांच में जुटी
Friday, Apr 25, 2025-06:40 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कौआ सेहा में शुक्रवार को उस समय हड़कंप के हालात हो गए, जब एक 42 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली, जानकारी लगने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही उपरांत उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना आदिवासी उम्र 42 वर्ष निवासी पुराना पन्ना जो कि 24 अप्रैल को सुबह कौआ सेहा में महुआ बीनने के लिए गया हुआ था।
जब शाम तक वह घर नहीं आया तो मृतक की पत्नी ने दोस्तों और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मृतक के दोस्त व रिश्तेदार उसे जंगल में ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिला और शुक्रवार को जब पुनः परिजनों और मृतक के दोस्तों ने उसे ढूंढना प्रारंभ किया तो कौआ सेहा के पास उसकी संदिग्ध आवस्था में लाश मिली।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत खूंखार भालू के द्वारा हमला करने की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है, वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर उसका शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बता दें की घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप के हालात हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।