गर्मी में तालाब में नहाने गईं दो बहनों की डूबने से मौत, महुआ फूल बिनने की कहकर घर से निकलीं थीं

Sunday, Apr 13, 2025-12:09 PM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पांड में दो सगी बहनों के तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिससे परिवार सहित गांव में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांड निवासी रामसखा साहू की दोनों बच्चियां राशी पिता रामसखा साहू 11 वर्ष व रीना पिता रामसखा साहू 9 वर्ष घर से सुबह महुआ बीनने गई हुईं थी।

दोपहर दोनों बच्चियां गांव में बने तालाब में बाहर महुआ की टोकरी रखकर नहाने घुस गयीं जहां, ज्यादा गहरा पानी होने के कारण दोनों बहनो की डूबने से मौत हो गई। तालाब के बाहर महुआ से भरी टोकरी घण्टों बाद भी देखे जाने पर तालाब में बने मन्दिर में रह रहे पुजारी द्वारा जानकारी परिजनों को दी गई।

PunjabKesariतब परिजनों द्वारा कुछ घंटे बाद बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया गया व उन्हें लगभग 2 बजे तालाब से बाहर निकाला गया व परिजनों द्वारा मझौली पुलिस को सूचना दी गई।सूचना उपरांत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News