MP के इस जिले में है एक ऐसा कुंड, जहां नहाने के बाद दूर हो जाती है लव लाइफ से जुड़ी परेशानियां, दूर-दूर से आते हैं कपल्स
Friday, Apr 04, 2025-07:35 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ऐसा चमत्कारी कुंड है यहां पर मान्यता है कि यहां पर स्नान कर लेने मात्र से प्रेमी जोड़ों के बीच कभी कोई विवाद नहीं होता और हमेशा के लिए वह एक दूसरे से जुड़ जाते हैं। यह कुंड शिवपुरी जिले में स्थित है, इसका नाम भदैया कुंड है इस कुंड को प्यार बढ़ाने वाले कुंड के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इस कुंड में स्नान करने से लव लाइफ से जुड़ी परेशानियां खत्म हो जाती हैं।
यह कुंड लगभग 150 वर्ष पुराना है और इसमें पानी की कमी नहीं होती। मान्यता के अनुसार, यहां एक प्रेमी जोड़े ने कठोर तपस्या की थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें वरदान मिला कि इस कुंड में स्नान करने वाले जोड़ों का प्यार हमेशा बना रहेगा।
भदैया कुंड में पानी केवल बरसात के महीनों में चट्टानों के बीच से झरने के रूप में आता है। यहां के पानी को 'लव वॉटर' के नाम से भी जाना जाता है, और कहा जाता है कि इस पानी को पीने से भी लव लाइफ की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।
हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि इन मान्यताओं का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, और यह धार्मिक या सांस्कृतिक विश्वासों पर आधारित हैं।