धार से इंदौर आए परिवार का 4 साल का बच्चा हुआ लापता ,पुलिस तलाश में जुटी

Thursday, Sep 19, 2024-08:19 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धार से आए परिवार का एक 4 साल का बच्चा अचानक से घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया, जिसके बाद पूरे मामले में परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। वहीं  बच्चे को खोजने के लिए पुलिस ने पूरा नाला छान मारा और बच्चे का कहीं अता पता नहीं लगा। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में धार से अपने परिवार के साथ ससुराल में आए राहुल नामक व्यक्ति का 4 साल का बच्चा घर के बाहर से खेलते समय अचानक से लापता हो गया।

PunjabKesariकई जगह तलाश करने के बाद में पुलिस में शिकायत की पुलिस का कहना है कि अभी प्राथमिक रूप से प्रकरण दर्ज करने के साथ ही घर के नजदीक नाला और रेलवे ट्रैक पर तलाश की जा रही है साथ ही घर के आसपास मेला भी लगा हुआ है और मेला लगाने वाले पिछले कई दिनों से डेरा डालकर आसपास रह रहे हैं उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है। इसी के साथ आसपास लगे हुए सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं पुलिस का कहना है नाबालिग बच्चे की तलाश के लिए विभिन्न तरह की टीम बनाई गई है, जिसकी हर तरीक़े से तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News