MP में भाजपा विधायक ने नवरात्र में मांस की दुकानें बंद करने की मांग की, कहा - गंगा जमुनी तहजीब सिर्फ हिंदुओं पर ही क्यों लागू हो...

Thursday, Mar 27, 2025-03:56 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले की हुजूर सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने हाल ही में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने गंगा- जमुनी तहजीब की अवधारणा पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि गंगा- जमुनी तहजीब केवल हिंदुओं पर ही क्यों लागू होती है? उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस तहजीब को लागू किया जाता है, तो यह सभी समुदायों पर समान रूप से लागू होना चाहिए, न कि केवल हिंदुओं पर।

मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने नवरात्र के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि नवरात्र के पवित्र दिनों में मांसाहारी भोजन का सेवन न करना चाहिए, और इसलिए दुकानों को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने यह बयान इस समय दिया जब नवरात्र का पर्व निकट है, जो हिंदू धर्म में उपवास और साधना का समय माना जाता है।

PunjabKesariयह मांग स्थानीय धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए की गई है, हालांकि ऐसे प्रस्तावों पर हमेशा विभिन्न मत होते हैं। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि मुस्लिम अगर हिंदू त्योहारों का सम्मान करेंगे तो हिंदू भी उनके पर्व का सम्मान करेंगे। अगर सच में एकता चाहिए तो हिंदुओं के त्योहारों के महत्व को भी समझना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News