जाम में फंसी कार अचानक बनी आग का गोला, धू-धू कर जल गई!

Friday, Oct 24, 2025-11:55 AM (IST)

भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। NH-719 हाइवे पर जाम में फंसी कार में भीषण आग लग गई, जिसमें सवार परिवार की जान बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार, यह कार ग्वालियर जा रही थी। अचानक कार में आग लगने से परिवार में हड़कंप मच गया।

लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता के चलते परिवार को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। उनकी सतर्कता ने एक बड़ा हादसा टाल दिया। कार धू-धूकर जलती रही, लेकिन किसी तरह कोई हताहत नहीं हुआ।

PunjabKesariदुर्भाग्य से, हाइवे पर 10 घंटे तक 8 किलोमीटर लंबा जाम लगा होने के कारण दमकल की गाड़ी समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। इस वजह से आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलें आई। यात्रियों को भी इस जाम के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह घटना गोहद चौराहा थाना क्षेत्र की है। अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस और प्रशासन जाम को नियंत्रित करने और आपात सेवाओं को समय पर पहुंचाने में विफल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News