Farmer की बेशकीमती जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार कर किया अपने नाम, कॉलोनी काटकर बेचने की तैयारी में थे आरोपी, ऐसे में हुआ भंडाफोड़

Monday, Apr 04, 2022-05:53 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): ग्राम निपानिया में एक किसान की बेशकीमती छह एकड़ जमीन पर फर्जी अंगूठा लगाकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला सामने आया है। आरोपी अनवर पटेल और उस्मान पटेल ने जमीन पर कब्जा करके कॉलोनी काटने की तैयारी कर ली थी। लेकिन पुलिस की जांच में दोनों ही दोषियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

PunjabKesari

किसान का अंगूठा लगाकर किया फर्जीवाड़ा 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा हैं कि ऐसे जमीन के जादूगर और भू माफिया को बख्शा नहीं जाएगा जो किसानों की जमीनों को फर्जी दस्तावेज से उन पर कब्जा कर लेते हैं। इंदौर दो शातिर भू-माफिया उस्मान पटेल और अनवर पटेल है, दोनों भूमाफिया ने पहले मृतक किसान के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फिर उस पर अंगूठा लगाकर जमीन खुद के नामांतरण करा ली। मृतक किसान का परिवार पिछले कई सालों से पुलिस के चक्कर लगाता रहा। लेकिन आखिरकार किसान के परिवार को इंसाफ मिल ही गया और दोनों ही भूमाफिया पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है।

PunjabKesari

यह था पूरा मामला

दरअसल मृतक किसान अंतर सिंह की बेशकीमती जमीन भूमाफिया अनवर पटेल और उसके भाई उस्मान पटेल ने 1987 दस्तावेज पर खुद को (मौरूसी) जमीन का चौकीदार बताकर किसान अंतरसिंह का अंगूठा लगाकर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए थे। हालांकि जिस साल के इन दस्तावेजों को बनाया गया उस वक्त आरोपी की उम्र लगभग 15 साल में बताई गई है, नियम के खिलाफ 15 साल की उम्र में कृषि भूमि का (मौरूसी ) नहीं बना जा सकता। एसडीएम और क्राइम ब्रांच द्वारा की गई जांच में दोनों आरोपियों से फर्जी दस्तावेज से यह प्रतीत हुआ कि दोनों आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि पर कब्जा किया गया है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

पुलिस की गिरफ्त से दूर दोनों आरोपी 

फिलहाल दोनों ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। बताया जा रहा है इससे पूर्व भी इस तरह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज कर रखे हैं। शहर में उस्मान और अनवर पटेल द्वारा कई जमीनों में जादूगरी कर अपने नाम पर करा ली है। लेकिन लगातार मिल रही शिकायत के बाद भी पुलिस अभी भी इन दोनों आरोपियों से दूर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News