नीमच कृषि मंडी में सो रहे किसान को लोडिंग टेंपो ने कुचला, मंदसौर से आया था उपज बेचने

Tuesday, Apr 29, 2025-01:35 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच कृषि उपज मंडी में मंगलवार सुबह एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। किसान मंदसौर से अश्वगंधा की उपज लेकर आया था और मंडी परिसर में ही उपज के नजदीक सो रहा था, टेंपो चालक ने लापरवाही पूर्वक उसे कुचल दिया। घटना के बाद चालक फरार हो गया था, बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

औषधि कृषि उपज मंडी में मंदसौर जिले के बनी गांव निवासी 52 वर्षीय मोहनलाल पिता शोभाराम सोमवार को अश्वगंधा की उपज लेकर मंडी आए थे। देर रात होने के कारण वह मंडी प्रांगण में तिरपाल बिछाकर पर सो गए। सुबह करीब 6 बजे राजस्थान के झालावाड़ से आए एक लोडिंग टेंपो चालक ने वाहन को पीछे लेते समय सो रहे मोहनलाल को कुचल दिया। घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने मोहनलाल को घायल अवस्था में देखा और एंबुलेंस को सूचना दी। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने जब्त किया लोडिंग टेंपो

इस घटना से किसानों में आक्रोश देखा गया। लोडिंग टेंपो चालक आए दिन लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते है और दुर्घटनाएं हो रही है। मंगलवार सुबह एक किसान की दर्दनाक मौत होने से किसानों में आक्रोश नजर आया। पुलिस ने लोडिंग टेंपो क्रमांक RJ 14 GH 9863 को जब्त कर लिया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मंडी सचिव उमेश बसेड़िया और निरीक्षक समीर दास ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। नीमच कैंट थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News