ग्वालियर में एक युवती को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का मामला आया सामने ,जानिए पूरा मामला
Wednesday, Nov 13, 2024-12:58 PM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवती को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का मामला सामने आया है। युवती से 6 लाख रूपये की ठगी की गई है। युवती के नाम से पार्सल बुक होने और उससे ड्रग्स भेजने की धमकी देकर युवती को झांसे में लिया गया और फिर डिजिटल अरेस्ट रख उसके खातों की गोपनीय जानकारियां ले ली गई। बाद में जब युवती को समझ में आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा रेलवे स्टेशन के पास मानस विहार कॉलोनी में रहने वाली युवती मानसी शर्मा को डिजिटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया।
मंगलवार को मानसी एसपी ऑफिस पहुंची और उसने पुलिस को बताया है कि 7 नवंबर की दोपहर 11:30 के करीब उसके मोबाइल नंबर पर अनजान व्यक्ति का कॉल आया और करीबन 30 मिनट बात करते हुए बताया कि युवती के नाम पर एक पार्सल है जिसमें अवैध ड्रग्स पाए गए हैं। युवती को कहा गया कि पूरे मामले की जांच चल रही है और वीडियो कॉल के माध्यम से एक व्यक्ति से मिलवाया गया जिस ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा की युवती के बैंक खाते से संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं युवती को मानसिक दबाव में रखते हुए करीबन 9 घंटे तक उसे टॉर्चर किया गया।
आरोपियों ने युवती से आधार कार्ड फोटो और अन्य गोपनीय जानकारी ले ली। युवती को डराकर 6 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। बाद में युवती के नाम पर लोन लेने की कोशिश भी की गई, लेकिन तब तक युवती को समझ आ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। ऐसे में पीड़ित युवती ने ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की है। वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।