ग्वालियर में एमबीए के छात्र पर बदमाश ने चलाई गोली, कहासुनी का बदला लेने की फायरिंग

Tuesday, Oct 08, 2024-12:12 AM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एमबीए के छात्र पर बदमाश ने कट्टे से फायरिंग कर दी, छात्र फायरिंग होता देख नीचे झुक गया जिसके बाद गोली दीवार में जाकर लग गई, पुलिस अभी आरोपी की तलाश कर रही है। यह घटना ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र में आने वाले सोनी गांव की है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कहासुनी हुई थी जिसके बाद रविवार को बदमाश ने फायर कर दिया। सोमवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है सोनी गांव में रहने वाला आकाश एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। रविवार को आकाश अपने गांव में दोस्तों के साथ बैठा था। मेहरा कॉलोनी निवासी विकास बाइक से आया और बाइक रोक कर उसने कमर से कट्टा निकाल कर फायर कर दिया।

PunjabKesariलेकिन उसके कट्टा निकालने से पहले ही आकाश सचेत हो गया और उसके गोली चलाते ही नीचे झुक गया और गोली पीछे दीवार में जाकर लग गई, सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई थी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है आकाश ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उसकी विकास से कहासुनी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News