ठंड का असर ऐसा कि… बदल गया स्कूलों का समय, जानिए नई टाइमिंग
Sunday, Dec 21, 2025-11:37 PM (IST)
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में ठंड ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित कर दी है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश के कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच ग्वालियर जिले में एक बार फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
ग्वालियर कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने रविवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि सोमवार 22 दिसंबर से जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही संचालित होंगे। यह आदेश शासन से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों की स्वास्थ्य, सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश आगामी निर्देश तक प्रभावी रहेगा।
ग्वालियर में ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने ग्वालियर जिले में शीत दिन और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
इसके अलावा अशोकनगर, शिवपुरी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर और मैहर जिलों में मध्यम कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। नरसिंहपुर में शीत दिन जबकि सिवनी जिले में शीतलहर की चेतावनी दी गई है।
सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, खासकर सुबह और रात के समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचें।

