फोन पे से ठगी.. पेमेंट हो गया भाई… कहकर भाग जाते थे स्कॉर्पियो सवार! दुर्ग पुलिस ने गिरोह को धर दबोचा

Sunday, Oct 19, 2025-06:51 PM (IST)

खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पेट्रोल पंप संचालकों को फर्जी फोनपे ऐप दिखाकर ठगने का खेल खेल रहा था। यह गैंग पिछले पंद्रह दिनों में 15 पेट्रोल पंपों से हजारों रुपए का डीजल ठग चुका था। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचते हुए 2 स्कॉर्पियो वाहन, 6 मोबाइल, 6 फर्जी नंबर प्लेट और 300 लीटर डीजल जब्त किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

खपरी खुर्द से खुला ठगी का राज

खपरी खुर्द चौक स्थित एस.के. पेट्रोल पंप के संचालक उज्जवल बेलावाला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 अक्टूबर की रात करीब 10:27 बजे एक सफेद स्कॉर्पियो में सवार तीन-चार युवक आए और 58.49 लीटर डीजल भरवाया। उन्होंने फोनपे ऐप पर भुगतान सफल का स्क्रीन दिखाया और वाहन लेकर चंपत हो गए।

शिकायत के बाद सिटी कोतवाली राजनांदगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

CCTV ने खोला राज, दो आरोपी चढ़े हत्थे

जिला पुलिस की टीम ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले तो स्कॉर्पियो और उसमें बैठे युवकों की पहचान सतीश साहू और अरमान मानकर के रूप में हुई। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो ठगी के सिलसिलेवार राज खुल गए।

दोनों ने कबूल किया कि वे अपने साथी राजा मानकर, मोहित वर्मा और सूरज साहू के साथ मिलकर पिछले 15 दिनों से आसपास के इलाकों में फर्जी भुगतान कर डीजल ठगने का काम कर रहे थे।

 15 पेट्रोल पंपों पर किया था हाथ साफ

पूछताछ में सामने आया कि गिरोह ने कलडबरी, घुमका, मोहंदी मोड़, सिंघोला, टटेंगा, अर्जुंदा, सिकोसा, डुंडेरा, डौंडी-लोहारा, करेला और डुरिया समेत करीब 15 पेट्रोल पंपों को निशाना बनाया था। आरोपी स्कॉर्पियो में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमते थे और नकली फोनपे ऐप से “पेमेंट सक्सेस” दिखाकर रफूचक्कर हो जाते थे।

जब्ती में बरामद हुई स्कॉर्पियो, फर्जी प्लेट और 300 लीटर डीजल

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए

2 स्कॉर्पियो वाहन

6 मोबाइल फोन

6 फर्जी नंबर प्लेट (एमपी व एमएच नंबर)

300 लीटर डीजल जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपी

अरमान  मानकर (21), निवासी चिचोला, थाना ठेलकाडीह
सतीश साहू (23), निवासी झीकादाह, थाना खैरागढ़
 राजा मानकर (20), निवासी चिचोला, थाना ठेलकाडीह मोहित वर्मा (19), निवासी बोईरडीह, थाना खैरागढ़  सूरज साहू (23), निवासी चिचोला, थाना ठेलकाडीह

सभी आरोपियों को 19 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर राजनांदगांव न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News