इंदौर में लव जिहाद, राहुल निकला सोहेल, हिंदू संगठन ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Saturday, May 17, 2025-06:22 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरानगर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने अपना नाम छुपाकर एक हिंदू युवती से दोस्ती की और बाद में उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवक का असली नाम सोहेल बताया गया है, लेकिन उसने युवती को अपना नाम राहुल शर्मा बताकर परिचय किया था।
बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती कुछ समय पहले हुई थी और जब वह एक कैफे में युवती से मिलने आया, तब उसके साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जब पुलिस ने सोहेल का मोबाइल फोन जांचा तो उसमें अन्य लड़कियों के साथ की गई बातचीत, तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं। जिससे संदेह और गहरा गया है कि यह एक सुनियोजित लव जिहाद का मामला हो सकता है। फिलहाल हीरानगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।