इंदौर में घर के अंदर युवक की गला दबाकर हत्या, फैली सनसनी..
Thursday, Mar 06, 2025-12:20 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हत्या का मामला सामने आया है। जहां रात में साथ में रुके व्यक्ति ने एक युवक की गला दबाकर हत्या कर फ़रार हो गया पुलिस ने मामले दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कालानी नगर का है। जहां सचिन चोपड़ा नामक युवक अपनी माँ के साथ रहता था और बिजनेस करता था। सचिन अपने साथ एक युवक को अपने घर पर लेकर आया था। वहीं किसी ने पुलिस को सूचना दी की सचिन की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया की शव मिलने की सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम कराया गया तो शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई जिसके बाद क्षेत्र में लगे. सीसीटीवी कैमरे चेक किये गए।
जिसमें एक संदिग्ध युवक घर से जाता दिखा, एरोड्रम पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। सचिन कपड़े के थान का व्यापर करता था और उसकी मां के साथ रहता था, वहीं मृतक की पत्नी मायके गयी हुई थी पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।