सीहोर में जमीन को लेकर हुआ विवाद, एक व्यक्ति की हत्या

Sunday, May 18, 2025-01:02 PM (IST)

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में आने वाले इछावर थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर विवाद हो गया और एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। यह घटना रामदासी गांव की है तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश का जमीन विवाद आरोपी पर्वत से चल रहा है। 

शनिवार की देर रात को पर्वत अपने बेटे रामनिवास और एक रिश्तेदार के साथ महेश के घर पहुंच गया। इस दौरान उसके पास एक धारदार हथियार भी था और महेश पर हमला कर दिया गया।

महेश की मौके पर ही मौत हो गई उसका भाई गंभीर रूप से घायल है।  पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, सुरक्षा को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News