जल्द तुमसे शादी करूँगा’ कहकर युवती से 5 साल तक हवस की आग बुझाई, अब हो गया गायब!

Friday, Dec 05, 2025-12:29 PM (IST)

भोपाल। राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 24 वर्षीय युवती ने अपने सहकर्मी हीरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी और रेप की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, साल 2020 में हीरेंद्र और पीड़िता की दोस्ती हुई, जो जल्द ही गहरे प्रेम संबंध में बदल गई। आरोपी ने बार-बार कहा, "हम जल्द ही शादी करेंगे", और इसी भरोसे पर लगातार 5 साल तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा।

लेकिन जब उसका मन भर गया, हीरेंद्र अचानक गायब हो गया और पीड़िता से संपर्क तोड़ लिया। 5 साल का रिश्ता एक झटके में खत्म हो गया।

पीड़िता के मुताबिक, उसे गहरे धोखे और विश्वासघात का सामना करना पड़ा। पुलिस अब आरोपी की तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने कहा: “हम जल्द ही आरोपी को पकड़कर न्याय सुनिश्चित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News