इंदौर में महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी बदनाम करने की दे रहा था धमकी

Monday, Mar 24, 2025-02:28 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरानगर थाना क्षेत्र में एक महिला बीमा एजेंट के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी 8 सालों तक महिला से शारीरिक संबंध बनाता रहा और जब महिला ने उससे बातचीत बंद कर दी, तो वह बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। जिसके बाद पीड़ित महिला ने अब आरोपी की धमकियों से परेशान होकर पुलिस से शिकायत की है। 

जिसमें पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब 8 साल पहले आरोपी हेमंत ने उससे लाइफ इंशोरेन्स करवाया था। तभी से दोनों के बीच दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी। जिसके बाद हेमंत ने मिलने के लिए बुलाया और फिर संबंध बनाए। लेकिन कुछ साल बाद पीड़िता ने हेमंत से बात करना बंद कर दी।

PunjabKesariतब हेमंत ने बदनाम करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसमें पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News