खरगोन में होण्डा शोरूम से 7 लाख की बड़ी चोरी! छत तोड़कर घुसे चोर, सीसीटीवी भी किया फेल

Wednesday, Oct 29, 2025-02:24 PM (IST)

खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): शहर के बिस्टान रोड स्थित एक होण्डा बाइक शोरूम में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार चोर शोरूम की छत तोड़कर अंदर घुसे और करीब 7 लाख रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया।

घटना रात के समय की बताई जा रही है। चोरों ने चोरी को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरों से भी छेड़छाड़ की, हालांकि दो संदिग्ध फुटेज में कैद हो गए हैं।

PunjabKesariसूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को शक है कि वारदात से पहले रैकी (निगरानी) की गई थी, क्योंकि चोरी किया गया कैश शोरूम में बैंक में जमा करने के लिए रखा गया था।

फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News