ग्वालियर में सफाई कर्मचारी की बेटी से क्लर्क ने अनुकंपा नियुक्ति के मांगे 1 लाख 50 हजार,लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा
Thursday, Oct 09, 2025-07:16 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग में लोकायुक्त की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। विभाग के क्लर्क को टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर सफाई कर्मचारी की बेटी से 1 लाख 50 हजार की मांग की थी। शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।
शहर में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भ्रष्ट क्लर्क को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया। मामला अनुकंपा नियुक्ति से जुड़ा है, जहां मृत कर्मचारी के बेटे से नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी।
पहले किश्त के रूप में 25 हजार रुपए लेने की डील
जानकारी के अनुसार, आरोपी क्लर्क ने पहले किश्त के रूप में 25 हजार रुपए लेने की डील तय की थी। शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही शिकायतकर्ता ने रुपए सौंपे, टीम ने आरोपी को पानी में हाथ धुलवाते ही पकड़ लिया। उसके हाथों में रंग चढ़ गया और रिश्वत की पोल खुल गई।
आरोपी बाबू की पहचान राजेश सक्सेना के रूप में हुई है। वह अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर एक महिला कर्मचारी से लाखों रुपये की रिश्वत मांग रहा था। स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ वर्षा घूंघट ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी। बाबू राजेश सक्सेना उससे नौकरी के नाम पर रिश्वत मांग रहा है। वर्षा के पिता नगर निगम में सफाईकर्मी थे। 2022 में ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद बेटी को अनुकंपा नियुक्ति के तहत सफाईकर्मी के पद पर नौकरी मिली। लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान राजेश ने उससे 1,50000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
वर्षा का आरोप है कि नियुक्ति से पहले उसने आरोपी को 30 हजार रुपए दे दिए थे। नौकरी लगने के बाद वो बाकी के 1,20000 रुपए की डिमांड करने लगा। परेशान होकर वर्षा ने अपने पति के साथ लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। लोकायुक्त पुलिस ने वर्षा को 25000 रुपये के कैमिकल लगे नोट दिए।जैसे ही बाबू ने वर्षा से ये रुपये लिए, टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।