MP के इस जिले में दलित लड़के को दी गई ऐसी सजा की रुह कांप जाए, मार-मार कर उधेड़ दी चमड़ी,सिर्फ शक में हद पार

Wednesday, Jan 07, 2026-04:21 PM (IST)

रीवा(गोविंद सिंह): रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत एक लड़के के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो में साफ तौर से नजर आ रहा है कि कुछ लोग मिलकर एक लड़के को जमकर पीट रहे है और साथ में गाली गलोज भी कर रहे है । इस युवक को ऐसी सजा दी जा रही है कि किसी की भी रुह कांप जाए।

गांव में एक चोरी होने के शक में हद पार

दरअसल गांव में एक चोरी हो गई थी,जिसका आरोप इस लड़के पर लगाया गया और उसके साथ जमकर मारपीट की गई. इस दौरान लड़के को जानवरों की तरह पीटा गया। जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वालों ने ही वीडियो बनाया था, जिसे अब वायरल कर दिया है.वायरल वीडियो रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा गांव का बताया जा रहा है, जहां साकेत परिवार के एक लड़के के साथ पिछले दिनों जमकर मारपीट की गई। फिलहाल कोई भी पक्ष थाने तक नहीं पहुंचा है.

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस तालिबानी सजा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह वारदात घर थाना क्षेत्र के कटरा के पास का बताया गया है । जहां साकेत परिवार के लड़के के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक-दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

दलित युवक को ऐसे पीटा जा रहा है जिसे किसी जानवर को पीटा जाता है। लड़का रहम की भीख मांग रहा है लेकिन मारने वाले कोई बात नहीं सुन रहे हैं। लड़के को उल्टा करके  तालिबान सजा दी जा रही है। चोरी के शक में लड़के के साथ हद पार की जा रही है। युवक की चीख पुकार वीडियो में देखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News