इंदौर में भयानक आग, कालका माता मंदिर के पास पटेल मार्केट में लगी आग के धमाकों से हिला इलाका
Wednesday, Dec 03, 2025-08:15 PM (IST)
इंदौर( सचिन बहरानी ): इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में आग की बड़ी घटना सामने आई है। खजराना इलाके की जल्ला कॉलोनी की ये खतरनाक घटना है। आगजनी में धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। ये आग खजराना में कालका माता मंदिर के पास पटेल मार्केट में लगी। इंदौर नगर निगम फायर स्टेशन से पांच गाडियां आग बुझाने पहुंची।

जानकारी के मुताबिक खजराना थाना क्षेत्र स्थित शिफा हॉस्पिटल के पीछे फेब्रिकेशन का काम करने वाली एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास की 3 से 4 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। काले धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता था ।स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ और पुलिस का दल मौके पर पहुँचा। बचाव कार्य शुरू किया गया और फायर टीम ने लगातार प्रयास किया। चार से अधिक पानी के टैंकरों की मदद से आग को नियंत्रण किया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
हालांकि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया और काफी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। पुलिस ने घटना के कारण और नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।
वहीं बताया जा रहा है ही फेब्रिकेशन की दुकान के साथ साथ एक पटाखे की दुकान भी थी और पास में रखी दो गाड़ियां भी चपेट में आ गई। लिहाजा काफी मशक्कत के बाद इलाके को दहलाने वाली आग पर काबू पाया गया।

