भोपाल में युवती ने सल्फास की गोलियां खाईं, इलाज के दौरान मौत
Tuesday, Apr 01, 2025-03:30 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में आने वाले सेवनिया इलाके में एक युवती ने सल्फास की गोलियां खाली यह घटना सोमवार की है। मंगलवार को युवती की मौत हो गई है, परिजनों का कहना है कि युवती ने यह गोलियां गलती से खाली थीं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। युवती का नाम नेहा कुशवाहा और बरखेड़ा अब्दुल्ला गांव की नेहा रहने वाली थी। आठवीं कक्षा के बाद नेहा ने पढ़ाई छोड़ दी थी।
नेहा उल्टियां कर रही थी जिसे परिजन तत्काल अस्पताल ले गए यहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, नेहा मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करती थी परिजनों का कहना है कि गेहूं में सल्फास की गोली रख रहे थे, इस दौरान नेहा ने गलती से गोली खाई है।