भोपाल में तलाकशुदा महिला से मोहल्ले के युवक ने किया रेप, शादी का दिया था झांसा
Thursday, May 15, 2025-02:48 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। घटना हबीबगंज की एक बस्ती की है। मोहल्ले के युवक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ रेप किया है। महिला ने जब युवक से शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया, महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हबीबगंज के एक बस्ती में रहने वाली महिला का अपने पति से तलाक हो गया है और मजदूरी कर घर का खर्च चलाती है। उसकी जान पहचान मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से हुई और युवक महिला की मदद करने लगा। महिला भी युवक पर भरोसा करने लगी थी।
इसके बाद युवक ने शादी करने का झांसा दिया और महिला के साथ शारीरिक शोषण शुरू कर दिया, जब महिला ने शादी करने के लिए कहा तो युवक ने मना कर दिया है।