गर्लफ्रेंड को रूम पर बुलाया फिर सिर में मार दी गोली,पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा
Saturday, Nov 30, 2024-03:40 PM (IST)
छतरपुर: (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड़ स्थित लखेरे बिल्डिंग में युवती की हत्या का मामला सामने आया है। जहां युवक ने युवती पर दो फायर किए और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है युवती शहर के देरी रोड़ की निवासी थी, जो युवक से मिलने पहुंची थी और यह वारदात हो गई। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक जो कि किराए के कमरे में रहता था उसके कमरे में युवती को 2 गोलीं मारी गईं जहां युवती की लाश मिली, तो वहीं युवती की स्कूटी नीचे खड़ी हुई मिली है।
घटना पन्ना नाके के पास पूजा दूध डेयरी के सामने की है। जहां सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि यह घटना शुक्रवार दोपहर की है मौके पर एसपी आगम जैन भी पहुंच गए थे। बिल्डिंग के आसपास रहने वाले लोग गोली की आवाज सुनकर बाहर आ गए थे और नजारा देखकर हैरान हो गए बताया जा रहा है कि युवक सचिन यादव बिल्डिंग में किराए से रहकर पढ़ाई करता था और उसका प्रेम प्रसंग छात्रा से 3 साल से चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा
छात्रा की गोली मारकर हत्या कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ,हरपालपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से आरोपी को गिरफ्तार किया है और सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया गया है, पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।