बाइक पर जा रहे हैड कांस्टेबल चायनीज मांझे की चपेट में आए,गले और कान को काटता ले गया मांझा,सड़क पर गिरे

Saturday, Oct 11, 2025-05:54 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) खरगोन से  प्रधान आरक्षक के  साथ एक दुखद हादसे का मामला सामने आय़ा है। दरअसल चायनीज मांझे की चपेट में आने से  प्रधान आरक्षक कमल नरवरे गंभीर रुप से घायल हो गए। चायनीज मांझा उनके कान और गले को काटता हुआ गंभीर जख्म दे गया।

PunjabKesari

गले और कान को काटता ले गया चायनीज मांझा

लिहाजा उनको  जिला अस्पताल में कर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। उनके कान में तीन टांके लगे हैं। ये हादसा उस वक्त मौजूद आया जब वो बाइक पर जा रहे थे। वो बाइक से खरगोन से ऊन जा रहे थे कि रास्ते में चायनीज मांझे की चपटे में आ गए। प्रधान आरक्षक का कहना है कि उनकी किस्मत अच्छी थी कि जब वो मांझे की चपेट में आने के बाद सड़क पर गिरे तो कोई वाहन नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जानलेवा चायनीज मांझा  प्रतिबंध के बाद भी प्रयोग हो रहा

वहीं सवाल उठ रहे हैं कि  जानलेवा चायनीज मांझा पर प्रतिबंध के बाद भी प्रयोग हो रहा है। वहीं घायल प्रधान आरक्षक ने चायनीज मांझा पर रोक लगाने की मांग है ताकि कोई और ऐसी घटना का शिकार न हो।  ये घटना खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र के औरंगपुरा क्षेत्र की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News