शहडोल में OPM कॉलोनी के मकान में भीषण आग, गैस सिलेंडर तक पहुंची लपटें - बड़ा हादसा टला

Sunday, Dec 21, 2025-01:31 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): नगर परिषद बकहो के वार्ड क्रमांक 10 स्थित ओपीएम कॉलोनी में सोमवार को एक मकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग क्वार्टर नंबर A-267 में रहने वाले प्रकाश यादव के मकान में लगी, जिसमें घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया।

आग घर के किचन से उठी, जहां रखे घरेलू सामान देखते ही देखते आग की चपेट में आ गए। आग की लपटें घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर तक पहुंच गई थीं, लेकिन मकान में मौजूद सदस्यों ने समय रहते सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

PunjabKesariघटना के समय घर में दो सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने आग लगते ही भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर अमलाई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News