सीहोर में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी और डंडे , कहासुनी के बाद मचा कोहराम

Saturday, Oct 25, 2025-08:54 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): सीहोर में  जिला मुख्यालय की सीमा से सटे गांव सेमली में एक ही परिवार के दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। कहा सुनी से शुरु हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। बताया गया है की जमीनी विवाद में पहले कहा सुनी हुई और इसके बाद देखते देखते दोनो पक्षों के महिला और पुरुष आपस में भिड़ गए। इलाके में इस घटना से हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी मच गई ।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंडी थाना पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण किया। दोनो पक्षों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने पहुंची। लिहाजा दोनो पक्षों के आवेदन पर प्रकरण कायम कर दिया है । इस विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News