6 महीने के फरार रूबी को पकड़ने में लगी पुलिस की भारी टीम, करोड़ों की अवैध वसूली का खुलासा!

Monday, Nov 10, 2025-11:46 AM (IST)

रायपुर। (पुष्पेंद्र सिंह): छत्तीसगढ़ पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा और पुरानी बस्ती में मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट और करोड़ों रूपए अवैध वसूली के अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने छानबीन में पता लगाया कि वसूली “विस्टों फाइनेंस” नाम के ग्रुप के जरिए की जाती थी और करोड़ों रूपए का हिसाब-किताब भी प्राप्त हुआ। 

PunjabKesariतलाशी के दौरान आरोपी के घर से पूर्व में अवैध हथियार भी बरामद किए गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीम राजस्थान, हरियाणा और ग्वालियर भेजी गई, जिसने आरोपी को लोकेट कर गिरफ्तारी की। 

आरोपी की संपत्ति चिन्हांकित कर कुर्की की प्रक्रिया जारी है।फरार आरोपी रोहित तोमर की भी लगातार तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News