सीधी के कैमोर के पहाड़ पर बीच जंगल में मिला नर कंकाल, गांव में मचा हड़कंप

Monday, Mar 24, 2025-12:05 AM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के चौकी सिहावल अन्तर्गत ग्राम घोपारी एवं बल्हया के बॉर्डर के सामने कैमोर पहाड़ पर एक नर कंकाल मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई। मनुष्य का झाड़ियों में कंकाल पड़ा दिखाई दिया, इससे पहले 4 मार्च को गुमशुदा की रिपोर्ट चौकी सिहावल में दर्ज करवाई गई थी।

PunjabKesariआपको बता दें कि 22 दिनों से लापता अधेड़ का रविवार को कंकाल मिला है। पुलिस ने शव की परिजनों से पहचान करवा कर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, परिजन शव को लेकर अपने गृह गांव बन्ना पाती जिला मऊगंज चले गए हैं। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ,इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News