सीधी: पोस्ट ऑफिस के एजेंट ने लाइसेंसी रिवाल्वर से की आत्महत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव

Monday, Mar 17, 2025-03:02 PM (IST)

सीधी (सूरज शुक्ला) : सीधी जिले में पोस्ट ऑफिस में बतौर एजेंट कार्यरत संतोष मिश्रा(55) ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जहां संतोष मिश्रा का शव खून से लथपथ पड़ा था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, हिनौता निवासी संतोष मिश्रा रोजाना की तरह सुबह 9:30 बजे अपने घर से पोस्ट ऑफिस जाने के लिए निकले थे। लेकिन 10:26 बजे खेत से गोली चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि संतोष मिश्रा का शव खेत में पड़ा था और उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पास में पड़ी थी। लोग मिश्रा को फौरन अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाने में पदस्थ विवेक द्विवेदी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और फिलहाल आत्महत्या कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News