MP के इस सरकारी अस्पताल में नवजात के शव को नोचते दिखे कुत्ते, मचा हड़कंप

Saturday, Mar 15, 2025-07:16 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले): खरगोन जिला अस्पताल परिसर में बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां आवारा कुत्ते नवजात का शव को बुरी तरह नोचते दिखे। आवारा कुत्तों ने मृत नवजात शिशु की गर्दन को नोचकर अलग कर दिया। इस मामले के बाद जिला अस्पताल में हडकंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में डिलेवरी के बाद नवजात के शव को फेंका गया है। सूचना मिलते ही जैतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस ने मृत नवजात के शव को पीएम रूम में पहुंचाया। पुलिस ने मामले में बड़ी लापरवाही की आशंका जताई है। जैतापुर पुलिस मैटरनिटी वार्ड में पूछताछ में जुट गई है।

PunjabKesari

चौकी प्रभारी सुदर्शन ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पुलिस पहुंची है। नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मर्ग कायम कर विवेचना कर रहे हैं। जांच में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। नवजात की हालत देखकर लग रहा है कि आवारा कुत्तों ने ही नवजात को क्षत विक्षत किया होगा। पुलिस विवेचना कर रही है।

इधर जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ डीएस चौहान का कहना है कि इस मामले की जांच होगी। नवजात की डिलेवरी कहां हुई कैसे घटना हुई। आवारा कुत्तों की सूचना नगरपालिका को देंगे। लापरवाही करने वालों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News